यूनियन बैंक ऑफ इंडिया असिस्टेंट मैनेजर रिजल्ट 2025 जारी – यहां देखें
रिजल्ट जारी होने की तारीख: 4 अगस्त 2025
आधिकारिक वेबसाइट: www.unionbankofindia.co.in
⸻
🔹 भर्ती का संक्षिप्त विवरण
• बैंक का नाम: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI)
• भर्ती परियोजना: यूनियन बैंक भर्ती प्रोजेक्ट 2025–26 (स्पेशलिस्ट ऑफिसर)
• पद का नाम: असिस्टेंट मैनेजर (क्रेडिट) और असिस्टेंट मैनेजर (आईटी)
• कुल पद: 500 (क्रेडिट के लिए 250 और आईटी के लिए 250)
• परीक्षा तिथि: 22 जून 2025
• रिजल्ट जारी: 4 अगस्त 2025
⸻
📌 किन अभ्यर्थियों के लिए है यह रिजल्ट?
वे सभी उम्मीदवार जिन्होंने यूनियन बैंक द्वारा आयोजित स्पेशलिस्ट ऑफिसर परीक्षा (Assistant Manager – Credit / IT) दी थी, वे अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
⸻
✅ रिजल्ट कैसे देखें?
1. यूनियन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: www.unionbankofindia.co.in
2. Careers सेक्शन पर क्लिक करें।
3. “Recruitment Project 2025–26 (Specialist Officers)” पर जाएं।
4. “Result of Assistant Manager (Credit / IT)” लिंक पर क्लिक करें।
5. ओपन हुई PDF फाइल में अपना नाम या रोल नंबर Ctrl + F से सर्च करें।
6. PDF को डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए प्रिंट निकाल लें।
⸻
🧾 आगे की प्रक्रिया – दस्तावेज़ सत्यापन और इंटरव्यू
• चयनित उम्मीदवारों को इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।
• तारीखें (संभावित): 18 अगस्त से 21 अगस्त 2025 तक
• इंटरव्यू के लिए कॉल लेटर आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द उपलब्ध होंगे।
• इंटरव्यू सेंटर बदलवाने की अनुमति नहीं होगी।
⸻
📊 मुख्य जानकारी एक नजर में
विवरण जानकारी
भर्ती संस्था यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
पद असिस्टेंट मैनेजर (क्रेडिट और आईटी)
कुल रिक्तियां 500
परीक्षा तिथि 22 जून 2025
रिजल्ट जारी 4 अगस्त 2025
अगला चरण इंटरव्यू व दस्तावेज़ सत्यापन (18–21 अगस्त)
⸻
🎓 योग्यता और आवेदन जानकारी
• आवेदन की अंतिम तिथि: 20 मई 2025
• आयु सीमा (1 अप्रैल 2025 के अनुसार): 22 से 30 वर्ष (आरक्षण अनुसार छूट)
• शैक्षणिक योग्यता:
• क्रेडिट ऑफिसर: किसी भी विषय में ग्रेजुएशन + MBA (Finance) / CA / CMA / CS आदि
• आईटी ऑफिसर: B.Tech / M.Tech / MCA / M.Sc. (IT/CS) या संबंधित विषयों में डिग्री
⸻
⚠️ उम्मीदवारों के लिए जरूरी सलाह
• रिजल्ट PDF की एक कॉपी सेव करके रखें।
• डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तैयारी पहले से करें।
• कॉल लेटर और इंटरव्यू अपडेट्स के लिए रोज वेबसाइट चेक करें।
⸻
लेटेस्ट सरकारी नौकरी अपडेट्स, रिजल्ट, कटऑफ और इंटरव्यू गाइड के लिए हमारी वेबसाइट पर विज़िट करते रहें